सुनीता केजरीवाल से मिलने पहुंचे AAP विधायक और मंत्री, बोले- 'किसी कीमत पर इस्तीफा न दें केजरीवाल’

सुनीता केजरीवाल से मिलने पहुंचे AAP विधायक और मंत्री, बोले- 'किसी कीमत पर इस्तीफा न दें केजरीवाल’

CM Kejriwal Arrest: शराब घोटाले के मामले में सीएम केजरीवाल न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। वहीं उनके तिहाड़ जेल जाने के बाद सबके मन में यही सवाल है कि क्या दिल्ली की अगली सीएम सुनीता केजरीवाल होंगी?सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की पत्नी सुनीता केजरीवाल द्वारा आने वाले दिनों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना है। उन्होंने रविवार को यहां रामलीला मैदान में ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की।

इस वक्त सीएम आवास पर इस वक्त हलचल काफी ज्यादा तेज है। सुनीता केजरीवाल से मिलने के लिए आप विधायक और दिल्ली सरकार के सभी मंत्री पहुंचे। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार, सुनीता केजरीवाल से पार्टी के 55विधायकों ने मुलाकात की है। जिसमें आतिशी मार्लेना, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, इमरान हुसैन, राज कुमार आनंद और कैलाश गहलोत शामिल हैं।

वे जेल से ही सरकार चलाएं

इनके अलावा आप के विधायक प्रमीला टोकस, राजकुमारी ढिल्लों, भावना गौड़ और संजीव झा भी पहुंचे।इस बीच पार्टी के विधायकों ने सुनीता केजरीवाल सुनीता केजरीवाल से कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता केजरीवाल के साथ खड़ी है। इस दौरान विधायकों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं दें। वे जेल से ही सरकार चलाएं।

आप के हैं 62 विधायक

सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव के चलते कैबिनेट मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख गोपाल राय समेत पार्टी के अन्य नेताओं के भी ‘अधिक सक्रिय’ भूमिका निभाने की संभावना है। बता दें, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कुल 62विधायक हैं, जिसमें से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि 4अन्य विधायक फिलहाल दिल्ली से बाहर हैं।

Leave a comment