Everyone in this village has an airplane: अपनी घर...अपनी खुद की कार...जीवन में सारी सुविधा किस को पसंद नहीं है। लोग इन सुविधाओं के लिए विदेशों में नौकरी करने जाते है ताकि वह अपना और अपनी परिवार की सारी सुविधाओं को पूरा कर सकें लेकिन, इस दुनिया में तीन तरह के वर्ग है जिन्हें उच्च वर्ग, मध्यवर्ग और निजी वर्ग के नाम से जाना जाता है। ये तीनों वर्ग अपनी मेहनत के हिसाब से सुविधाओं का आंनद लेते है लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी गांव है जहां हर व्यक्ति के पास अपनी हवाई जहाज है। इतना ही नहीं इस गांव में के लोग ऑफिस जाने और हर दिन के दूसरे कार्यों के लिए हवाई हजाह का इस्तेमाल करते हैं।
इस गांव में हर व्यक्ति के पास है हवाई जहाज
दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया में कैमरन एयर पार्क नाम का अनोखा गांव स्थित है, जहां की सड़कें काफी चौड़ी हैं। यहां की सड़कें किसी हवाई अड्डे के रनवे से भी ज्यादा चौड़ी हैं। सड़कों को चौड़ी बनाने के पीछे की वजह यह है कि जहाज को नजदीकी हवाई अड्डे पर आसानी से लेकर जाया जा सके। इस गांव में हर घर के बाहर आपको हवाई जहाज खड़े दिखाई देंगे और गैराज की के स्थान पर हेंगर बनाए गए हैं। हैरानी बात तो यह है कि गांव के लोग दफ्तर या रोजमर्रा के कार्यों के लिए अपने एयरक्राफ्ट का ही इस्तेमाल करते हैं।
गांव के लोगों की पहली पसंद पायलट बनना
वहीं इसमें सबसे खास बात यह है कि इस गांव में अधिकतर लोग पायलट हैं जिसकी वजह से यहां लोगों का हवाई जहाज रखना आम बात है। इसके साथ ही इस गांव में डॉक्टर्स, वकील और दूसरे लोग भी रहते हैं, लेकिन यहां सभी लोगों कोप्लेन रखना पसंद है। इस गांव के लोगों की हवाई जहाज पहली पसंद है। इस गांव में लोगों के पास कार की तरह हवाई जहाज है। लोगों के घरों के सामने हैंगर बने हैं जिसमें विमान रखे जाते हैं।
इतना ही नहीं इस गांव में स्थित सड़कों का नाम भी विमानों के नाम पर है। बता दें कि अमेरिका ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद हवाई जहाजों के परिचालन को बढ़ावा देने का फैसला लिया था। इसके कारण देश में कई हवाई अड्डों का निर्माण कराया गया। इस गांव में पायलटों की संख्या 1939में 34,000थी, जो 1946तक बढ़कर 4,00,000से भी ज्यादा हो गई।
Leave a comment