अक्षय की बेटी नितारा बन गई है योग गुरु

अक्षय की बेटी नितारा बन गई है योग गुरु

मुंबई: रामदेव जिन्हे योग गुरु कहा जाता है , उन्हे चैलेज देने आ गई है एक नन्ही सी परी दरअसल  बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को योग करते देखना उनके फैंस के लिए कुछ खास होगा। अपनी जिंदगी में ट्विंकल ने जितनी अहमियत एक्टिंग को दी है उतनी ही वे योग को लेकर संजिदा है। वे अपनी खास अदा योग के लिए सुर्खियों में हैं।

ट्विंकल फिटनेस लवर हैं और योग करती हैं। हाल ही में ट्विंकल ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वे अपनी बेटी नितारा के साथ योग करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उनकी बेटी नितारा भी योगा प्रेक्टिस करती दिखाई दे रही हैं। अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए अब पहचानी जाने वाली इस एक्ट्रेस ने तस्वीर का बढि़या कैप्शन दिया है।

फोटो के साथ ट्विंकल ने लिखा है बाबा रामदेव आपको लगता है कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा क्योंकि बेबी नितारा यह सीख रही है। अब यह देखना होगा कि रामदेव अब नितारा का चैलेंज स्वीकार करते हैं या नहीं।

गौरतलब है कि इससे पहले ऐक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। ये तस्वीरें ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्विटर पर शेयर की और लिखा था कि बेबी मेरे साथ पहली बार फ्लावर मार्केट गई।


  

Leave a comment