Maaza ने बनाया वरुण धवन को अपना ब्रांड एम्बेसडर

Maaza ने बनाया वरुण धवन को अपना ब्रांड एम्बेसडर

मुंबई : फिल्मो में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके वरुण ध्वन अब बन गए है ब्रांड़ एम्बेसड़र । जी हां कुछ ही समय में अभीनय के शिखर तक पहुचने वाले वरुण को एक कंपनी ने बना लिया है अपना ब्रांड़ एम्बेसड़र दरअसल फिल्मों में अपने अभिनय में जान डाल देने वाले बॉलीवुड अभिनेता और डेविड धवन के सुपुत्र वरूण  धवन पर्दे पर ही सीरियस रोल में नजर आते है। 

अपनी निजी जिंदगी में तो वे बहुत ही मस्ती मजाक करने वाले इंसान है। वे काफी सीधे इंसान है और उनके शौक भी काफी आम हैं। आम रहने वाले वरूण को आम बहुत पसंद है । वरूण को बचपन में रिश्वत के तौर पर आम ही दिये जाते थे। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद वरूण ने कहा है कि, जब वह बच्चे थे, तो उन्हें आम शरारतें करने से रोकने में एक प्रलोभन की तरह काम करता था। बता दें, वरुण माजा के नए एम्बेसडर नियुक्त किए गए हैं। इस पर वरुण ने कहा, हर इंडियन ने माजा के साथ कुछ न कुछ शरारतें या मजा किया होगा। मैं भी इससे अछूता नहीं हूं। मुझे याद है कि मुझे बचपन में कैसे शरारत करने से रोकने के लिए माजा और रसीले आम से लालच दिया जाता था। 

वरुण का कहना है कि माजा का ब्रांड एम्बेसडर बनना एक सम्मान की बात है। इतना ही नहीं, कोका कोला इंडिया एंड साउथ वेस्ट एशिया के उपाध्यक्ष देबब्रत मुखर्जी का कहना है कि, वरूण की इमेज और पर्सालैलिटी माजा के साथ एकदम फिट बैठती है। वरूण माजा के लिए बेस्ट हैं।  बता दें, माजा के नए विज्ञापन की थीम भी हर मौसम आम, हर मौसम लव ही है। इसके नए विज्ञापन में वरुण और बॉलीवुड के बैड मैन गुलशन ग्रोवर नजर आ रहे हैं। 

Leave a comment