लाल रंग में नजर आऐगे रणदीप हुड्ड़ा

लाल रंग में नजर आऐगे रणदीप हुड्ड़ा

वन्स अपोन टाईम इन मुंबई , और मर्ड़र 3 में अहम किरदार निभा चुके रणदीप हुड्ड़ा  एक्टर रणदीप हुडा ने एक सोशल थ्रिलर फिल्म को साइन किया है। इसका टाइटल ये लाल रंग है। हरियाणा जैसे राज्य से निकले रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार ने हरियाणा का नाम तो रोशन किया ही है और हरियाणा के छोटे से कस्बे पर आधारित यह फिल्म ब्लड माफिया के मुद्दे को उजागर करती है। ये समस्या बहुत पहले से समाज में मौजूद है मगर बड़े परदे पर अब तक किसी ने इसे नहीं उठाया है।

जानकारी के मुताबिक फिल्म का डायरेक्शन यंगिस्तान फेम सैयद अहमान अफजल करेंगे। प्रोडक्शन क्रियान मीडिया का होगा। फिल्म इस जुलाई में फ्लोर पर आएगी। डायरेक्टर ने कहा रणदीप ने जब यह कहानी सुनी तो उनको यह बहुत पसंद आई।

प्रोडक्शन हाउस के राज मलिक ने कहा रणदीप बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। वो हमेशा अपने किरदार के साथ एक अलग प्रभाव छोड़ते हैं। दर्शकों के साथ ही फिल्म विश्लेषक भी उन्हें संर्पूण एक्टर मानते हैं। हम उत्साहित हैं कि हमें ऐसी क्षमता वाले एक्टर के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है।

 

Leave a comment