वेलकम टू कराची का पाक में भी होगा प्रमोशन

वेलकम टू कराची का पाक में भी होगा प्रमोशन

मुंबई। भारत-पाक रिश्तों को सुधरने का एक और मौका मिलने जा रहा है। ये मौका होगा फिल्म वेलकम टू कराची के प्रमोशन का। अभिनेता जैकी भगनानी और अरशद वारसी की नई बहुचर्चित फिल्म वेलकम टू कराची रिलीज होने का समय आ गया है। 

इसका प्रमोशन किया जाना है लेकिन माना यह जा रहा है कि इस फिल्म का प्रमोशन भारत के साथ हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी किया जाएग। चर्चा है कि इसके लिए फिल्म की कास्ट और क्रू को मिनिस्ट्री ऑफ पाकिस्तान ने खास न्यौता दिया है। ऐसे में निर्माता वाशु भगनानी की वेलकम टू कराची पहली ऐसी फिल्म होगी जिसका प्रमोशन पाकिस्तान में होगा। निर्माता के लिए यह बड़ी बात है कि प्रमोशन का न्यौता पाकिस्तान की ओर से आया है।

निर्माता के अनुसार फिल्म के टाइटल में कराची शब्द भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते को बयां करता है। इस बारे में वाशु भगनानी का कहना है मैं बेहद खुश हूं कि वेलकम टू कराची भारत की ऐसी पहली फिल्म है जिसका प्रोमशन पाकिस्तान में भी होगा। पाकिस्तान सरकार का आभारी हूं जिन्होंने पाकिस्तान आकर फिल्म को प्रोमोट करने का न्यौता दिया है। यह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

                            

 

Leave a comment