
जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक दिबाकर बनर्जी का कहना है कि वो अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी\' को लेकर बेहद चितिंत थे. उनका कहना है कि कोलकाता निवासी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को जासूस की भूमिका में पसंद करेंगे या नही? लेकिन अब वे बेहद खुश हैं क्योंकि दर्शकों ने उनकी फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.
फिल्म कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित है. सुशांत को दर्शकों ने एक डिटेक्टिव की भूमिका में पसंद किया है. दिबाकर ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि, मैं इस बात को लेकर थोड़ी चिंता में था कि कोलकाता के दर्शक सुशांत को डिटेक्टिव ब्योमकेश की तरह लेंगे या नहीं. क्योंकि ब्योमकेश बक्शी का किरदार बांग्ला के कल्पना पर आधारित महान जासूसी किरदारों में से एक है.
फिल्म में अपने किरदार को लेकर फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी काफी नर्वस थे. इससे पहले उन्होंने कभी इस तरह की कोई भूमिका नहीं निभाई थी. उन्होंने फिल्म \'काय पो छे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दर्शकों ने उन्हें पसंद किया था. हाल ही में फिल्म पीके में कॉलेज गोइंग स्टूडेंट के किरदार में दिखाई दिये थे.
सुशांत का कहना है कि, इस फिल्म के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है. इससे पहले मैंने कभी ऐसी भूमिका नहीं की. मैं दर्शकों का रिस्पांस जानने के लिए उत्सुक हूं.
दर्शकों के रिस्पासं को देखकर दिबाकर बनर्जी और सुशांत सिंह दोनों ही बेहद खुश हैं. दिबाकर का कहना है कि, कोलकाता के दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर लग रहा है कि सुशांत उनके लिए ब्योमकेश बक्शी बन गये हैं.
दोनों ने फिल्म के प्रमोशन को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाई कर पाती है.
Leave a comment