
मुंबई : नरेन्द्र मोदी का स्वच्थ भारत अभियान ना केवल आम आदमी पहुचा बल्कि इसकी पहुच बड़े बड़े घरों तक है जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भले ही पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से ना जुड़े हों, लेकिन उनका छोटा बेटा अबराम जरूर पीएम के इस अभियान को आगे बढ़ा रहा है। जी हां शाहरुख के बेटे अबराम अपने घर के फर्श की सफाई करते दिखे।
शाहरुख ने ट्विटर पर अबराम की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें अपने हाथों में झाड़ू लेकर अबराम घर की सफाई करते दिख रहे हैं। शाहरुख ने लिखा है कि अबराम को अभी से क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया सिखा रहा हूं।

Leave a comment