परवीन बॉबी का 66वां जन्मदिन आज

परवीन बॉबी का 66वां जन्मदिन आज

मुंबई :परवीन बाबी एक ऐसा नाम जिसे शायद ही कोई भूल पाया है एक ऐसा सितारा जो हमेशा हमारे दिलों में जगमगाता रहेगा । बॉलीवुड की हसीन अदाकारा परवीन बॉबी का आज 66वां जन्मदिन है. भले ही आज परवीन बॉबी हमारे बीच मौजूद नहीं हैं लेकिन अभी भी उनकी एक्टिंग और अदा लोगों के दिल में अपनी जगह बरकरार रखे हुए है.


आपको बता दें कि 4 अप्रैल 1949 को जूनागढ़, गुजरात में जन्मी परवीन का 2005 में रहस्यमयी हालत में निधन हो गया था. उनकी जिंदगी के कई ऐसे फैक्ट्स और किस्से हैं, जो अब भी ज्यादातर लोग नहीं जानते. परवीन ने बिग बी के साथ कई सफल फिल्में की थी लेकिन बाद में वे उन्हें अपना दुश्मन समझने लगी थीं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि यह बात परवीन के साथ लिव इन में रह चुके डायरेक्टर महेश भट्ट ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में बताई थी.


दरअसल साल 2014 में एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने एक्ट्रेस परवीन बॉबी से अपने रिश्ते, प्यार और उनको तन्हा छोड़ देने की पूरी कहानी पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने परवीन की जिंदगी और उनकी मौत पर दुख भी व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि बीमारी के चलते परवीन की मानसिक स्थिति इतनी बिगड़ चुकी थी कि वो अमिताभ बच्चन को भी अपना दुश्मन समझने लगी थीं. परवीन को लगता था कि अमिताभ उन्हें जान से मारना चाहते हैं.


जानकारी के मुताबिक यह बात साल 1979 की है जब एक दिन महेश घर लौटे तो उन्होंने देखा कि परवीन फिल्म की कॉस्ट्यूम पहने घर के एक कोने में बैठी हैं और उनके हाथ में चाकू था. महेश को देखते हुए परवीन ने उन्हें चुप रहने का इशारा करते हुए कहा, बात मत करो, कमरे में कोई है. वो मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं. ये पहला वाक्य था जिससे महेश बुरी तरह हिल गए. उन्होंने परवीन का ये रूप पहले कभी नहीं देखा था उसके बाद अक्सर ही परवीन ऐसी हरकतें करने लगीं.


Leave a comment