बॉलीवुड में मिल का पत्थर है : सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड में मिल का पत्थर है : सुशांत सिंह राजपूत



मुंबई : पवित्र रिश्ता से शुरुआत करने वाले मानव देशमुख यानी सुशांत सिंह राजपूत जिन्होने काई पो चे के द्वारा बालिवुड़ में कदम रखा और अपने लाजवाब अभिनय से लोगो को अपना दिवाना बना दिया  दरअसल सुशांत स्कूल के दिनों में शाहरुख खान की ऐक्टिंग करते थे ताकि ज्यादा से ज्यादा लड़कियां उन्हें पसंद करें। सुशांत एक बार फिल्म स्वदेश की शूटिंग के दौरान सेट्स पर शाहरुख खान को देखने भी गए थे। इतना ही नहीं, एक अवॉर्ड शो में किंग खान के पीछे तमाम डांसर्स में एक सुशांत भी थे।


।गौरतलब है कि सुशांत के फिल्मी किरयर की शुरुआत कोरियॉग्रफर शैमक दावर के ग्रुप में डांसर के तौर पर हुई। सुशांत ने खुद माना है कि एक वक्त ऐसा भी था जब ऐक्टर बनने का सपना देश का पीएम बनने जैसा था। सुशांत के पास न कोई कॉन्टैक्ट थे, न ही उनके पास इतना पैसा था कि अपने लिए कोई फिल्म ही बना सकें। 


बताया जा रहा है कि किरदारो में खो जाया करते थे सुशांत डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी करने का असर यह है कि वह कभी-कभी खुद को बंगाली समझने लगते हैं। फिल्म के सेट पर सुशांत इस कदर अपने रोल में डूबे रहते थे कि यूनिट मेंबर उन्हें हेल्पर समझ बैठा।दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित सुशांत सिंह राजपूत की मच अवेटेड मूवी डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी शुक्रवार को रिलीज हो गई।
 

Leave a comment