साथ काम नहीं करेगी तब्बू और सोनाक्षी

साथ काम नहीं करेगी तब्बू और सोनाक्षी

पिछले कई दिनों से यें कयास लगाए जा रहे थे कि सोनाक्षी की आने वाली फिल्म अकीरा में तब्बू उनके साथ नजर आऐगी ख़बरें तो यें भी आईं कि तब्बू ने इस फ़िल्म को साइन कर लिया है और वो फ़िल्म शूट करने भी गईं लेकिन कुछ कारणों से उन्हें फ़िल्म छोड़नी पड़ी.

कई अफ़वाहें फ़ैलने और तब्बू के अचानक फ़िल्म छोड़ देने से लोग अपने हिसाब से अटकले लगाने लगे. किसी को ये मामला फ़िल्म से निकाले जाने का और किसी को कैटफ़ाइट का नज़र आ रहा था.

 

Leave a comment