कोमेड़ी किंग का आज है birthday

कोमेड़ी किंग का आज है birthday

कपिल शर्मा यें ऐसा नाम जिससे सभी परिचित है , आज कपिल  के लिए खास दिन है क्योंकि आज उनका जन्मदिन है. फैंस और करीबी दोस्तों ने कपिल को बधाई दी और कपिल ने ट्वीट करके सभी फैंस का धन्यवाद भी किया है.

 कुछ बाते कपिल शर्मा के बारे मे :

1. कपिल शर्मा पंजाब के एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

2. कपिल \'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3\' के विजेता रहे हैं.

3. कॉमेडी के दौरान कपिल का \'शमशेर सिंह\' का किदार काफी प्रसिद्ध है.

4. अनीस बज्मी की फिल्म \'इट्स माय लाइफ\' में एक छोटे से रोल को कपिल ने निभाया था.

5. यशराज फिल्म्स की \'बैंक चोर\' में कपिल को लिया गया था, लेकिन किन्ही कारणों से उन्हें फिल्म से बाहर किया गया.

6. इन दिनों कॉमेडी शो के साथ-साथ अब्बास मस्तान की फिल्म \'किस किस को प्यार करूं\' में कपिल रोमांस करते हुए नजर आएंगे.

 

Leave a comment