
मुंबई। दबंग के सलमान खान अपनी रियल लाईफ में भी दबंग ही थे यें हम नहीं बल्कि खुद कहना है सलमान की एक्स का । दरअसल बालीवुड अभिनेत्री और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ऑटोबायोग्राफी लिख रही हैं, जिसमें सलमान खान पर भी एक चैप्टर है। गौरतलब है कि सलमान से आठ साल तक रिश्ते रहने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद साल 2000 में सोमी फ्लोरिडा लौट गई थीं।
सोमी की इस किताब में कई खुलासे हुए हैं। सोमी अली सलमान खान के गुस्सैल व्यवहार की शिकार हुईं थीं। हालांकि, सालों पहले मीडिया में जब इस तरह की खबरें आईं कि सलमान ने गुस्से में एक सॉफ्टड्रिंक की बोतल उनके सिर पर तोड़ दी थी तो वह बचाव में आ गई थीं।
सोमी ने कहा था, कि सलमान ने ऐसा कुछ नहीं किया। अगर ऐसा होता तो मैं लहुलुहान होकर अस्पताल में पहुंच जाती। वह खुश नहीं थे क्योंकि मैंने पहली बार शराब पी थी। इसलिए इस खींझ में उन्होंने टेबल पर कोल्ड ड्रिंक पलट दी थी।
सोमी ने किताब में लिखा है कि सलमान की फिल्म \'मैंने प्यार किया\' देखने के बाद मैं 16 साल की उम्र में भारत पहुंची। जिस रात मैंने उनकी फिल्म देखी, उसी वक्त से उनसे शादी का सपना देखने लगी थी। मैं सुबह उठी और सूटकेस तलाशने लगी ताकि भारत जा सकूं और उस एक्टर से शादी कर सकूं, जिसका सपना देखा।
मेरी मां ने जब यह सुना तो वह नाराज हो गईं, लेकिन बाद में वह मान गईं और इसके बाद सब इतिहास बन चुका है। सोमी न केवल सलमान की गर्लफ्रेंड रहीं, बल्कि दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया।
Leave a comment