
एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में डांस रिअलिटी शो नच बलिए 7 में जज बनने से इंकार कर दिया है।चर्चा थी कि करीना के पास शो के निर्माता यह प्रस्ताव लेकर गए थे। मगर करीना ने यह कहकर बात टाल दी कि अभी छोटे परदे पर आने का उनका कोई प्लान नहीं है।
सूत्र ने बताया बालाजी प्रोडक्शन की एकता कपूर शो पर चौथे जज को लाने की योजना बना रही हैं। इसके लिए उनकी नजर ग्लैमरस करीना कपूर पर थी। इसी सिलसिले में जब निर्माताओं ने करीना से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि अभी उनकी योजना पूरी तरह से फिल्मों पर फोकस करने की है। वो टीवी पर काम करना नहीं चाहती हैं।
चेतन भगत पहले ही इस शो के लिए हामी भर चुके हैं। शो मई में ऑन एअर होगा। पहले के सीजन में करीना की बहन करिश्मा बतौर जज नजर आ चुकी हैं। फिलहाल करीना कपूर, सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान और अभिषेक कपूर की उड़ता पंजाब के लिए तैयारियों में लगी हुई हैं।

Leave a comment