
दरअसल हाल ही में आलिया भट्ट एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले क्विज शो इंडिया पूछेगा सबसे साणा कौन के सेट पर पहुंची. ऐसे में होस्ट शाहरूख खान का का उनसे एक दो सवाल करना तो साधारण सी बात है. लेकिन यहां पर आलिया भट्ट ने किंग खान को अपने जवाब से प्रभावित कर दिया.
hindustantimes.com में छपी खबर और उनके सूत्रों के मुताबिक,यह क्विज स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था. यहां पर शाहरूख खान ने आलिया की बुद्धिमता को लेकर कई जोक्स भी किए और कुछ सवाल पूछ डाले. आलिया पहले सरप्राइज हुईँ लेकिन फिर जवाब देने के लिए सहमत हो गईं.
दिलचस्प बात यह है कि यहां पर आलिया से सभी जवाब सही दिए जिसे सुनकर शाहरूख भौचक्के रह गए. शाहरूख ने सबसे पहले आलिया भट्ट से प्रधानमंत्री का नाम पूछा. आलिया ने सही जवाब दिया. इसके बाद आलिया ने शाहरूख से कहा कि वे भारी सवाल पूछें. फिर शाहरूख ने आलिया से कई देशों के पीएम के नाम पूछे और आलिया ने सभी के सही जवाब दिए और सभी को अचंभित कर दिया.

Leave a comment