
अजीबोगरीब फैशन स्टाइल के लिए जानी जाने वाली पॉप गायिका लेडी गागा ने हाल में एक बार फिर अपने फैशन से लोगों को चौंका दिया.इस बार वह सिर्फ टी-शर्ट और हील वाले सैंडिल पहने देखी गईं. उन्होंने पतलून नहीं पहन रखी थी.
वेबसाइट ऐसशोबिज डॉट कॉम के अनुसार, उनकी टी-शर्ट पर लिखा था, मैं पसीना नहीं बहाती. मैं चमकती हूं.उनके बाल खुले हुए थे. उन्होंने हल्के गुलाबी रंग की सैंडिल पहन रखी थी और हाथ में ब्लैक एंड व्हाइट पर्स था.
पोकर फेस गीत की गायिका गागा का फैशन के मामले में एक निराला ही अंदाज है.वह आए दिन अपने इसी अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

Leave a comment