साल के आखिर तक शादी होगी, ये खबर सही है - शाहिद कपूर

 साल के आखिर तक शादी होगी, ये खबर सही है - शाहिद कपूर

आखिरकार अभिनेता शाहिद कपूर ने कुबूल किया की जो भी खबरें शादी की आ रही हैं वह एक तरह से सही ही हैं. बीती रात एक अवार्ड फंक्शन के दौरान जब शाहिद से पूछा गया शादी और सगाई के बारे में तो उन्होंने कहा, \'सगाई बात तो गलत है लेकिन जो साल के अंत में आपने शादी की बात सुनी है वो एक तरह से सही है.\'

जब शाहिद से पूछा गया कि ऐसा क्या खास है उस दिल चुराने वाली लड़की में तो शाहिद ने कहा, मैं आपको इतनी सारी बातें तो नहीं बता सकता, मुझे आशा है आप निजी जिंदगी की बात को समझते होंगे.आज मैं एक अवार्ड फंक्शन पर आया हूं और मुझे लगा की आपके सवालों का जवाब दे देना चाहिए. मैं एक नार्मल लड़का हूं और वो भी एक नार्मल लड़की है. हमें इसे इसी तरह से लेना चाहिए, हां मैं खुश हूं.

Leave a comment