फैशन में होगा इंडियन क्राफ्ट्स का सेलिब्रेशन

 फैशन में होगा इंडियन क्राफ्ट्स का सेलिब्रेशन

रंगीन रोशनी, शास्त्रीय संगीत की ताल से लेकर वेस्टर्न म्यूजिक की बीट्स, अनोखी थीम्स, अर्थपूर्ण सेटसज्जा, नई तकनीक, नए प्रयोग और नए डिजाइंस के साथ एक बार फिर दिल्ली का माहौल फैशनमय होने जा रहा है। फैशन में इंडियन क्राफ्ट्स के महत्व को बयां करने के साथ इंडिया फैशन वीक सिल्वर जुबली मनाने के महत्वपूर्ण पड़ाव पर आ गया है।

इंडिया फैशन वीक का यह पच्चीसवां एडीशन होगा। इसमें डिजाइनर्स 25 तारीख से 25 रैंप शोज पेश करेंगे। फैशन डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह फैशन वीक की ओपनिंग करेंगे। ग्रैंड फिनाले में देश भर के जाने-माने फैशन डिजाइनर्स लाल, गुलाबी और केसरिया रंगों एक साथ अपने क्रिएटिव आइडिया रैंप पर लेकर आएंगे। पहले दिन बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर अपने फैशन लेबल इमारा के बारे में बात करने के लिए शिरकत करेंगी।

दिल्ली के प्रगति मैदान में 25 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय एमेजॉन इंडिया फैशन वीक की इस बार खासियत होगी कि इसमें भारतीय परंपरा के रंग बिखरेंगे। पारंपरिक कलाओं को लेकर डिजाइनर्स आधुनिक परिधान बनाएंगे और ट्रेडीशनल टच के साथ कंटेपरेरी फैशन का नया आयाम देंगे।

रेडी-टू-वियर परिधानों से सजी मॉडल्स रनवे को रोशन करेंगी। फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस फैशन ट्रेड इंवेंट में फैशन डिजाइनर्स अपने ऑटम-विंटर कलेक्शन को रैंप और एक्जीबिशन में शोकेस करने वाले हैं।

इंडिया फैशन वीक का हर एडीशन फैशन में क्रिएटिविटी का नया अंदाज लेकर आता है। लेटेस्ट एडीशन में भी नए प्रयोग सामने आने की उम्मीद है। फैशन वीक का ओपनिंग शो फैशन डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह के नाम रहेगा। राजेश भी अपनी भारतीय जड़ों से जुड़ कर ही ग्लोबल वुमन के लिए परिधान पेश करेंगे।

ट्रेडिशनल टेक्निक्स को मॉडर्न स्टाइल में लेकर आएंगे। ऑनलाइन फैशन के बढ़ते बाजार के चलते इंडिया फैशन वीक टाइटल स्पॉन्सरशिप भी इस बार एमेजॉन के खाते में आ गई है। मॉडलिंग के नए टैलेंट को मौका देने का प्लेटफॉर्म बन गए इंडिया फैशन वीक के रैंप पर दस नए चेहरों का उतरना भी एक परंपरा होगी।

Leave a comment