
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहनजोदड़ो की शूटिंग कर रहे हैं। और शूटिंग के दौरान सभी को फिटनेस मंत्र भी बांट रहे हैं। ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं, अपने साथ-साथ यूनिट के सदस्यों की भी फिटनेस का ध्यान रख रहे हैं। ऋतिक जनवरी से गुजरात के भुज में \'मोहनजोदड़ो\' की शूटिंग में बिजी हैं।
बताया जाता है कि ऋतिक शूटिंग स्थल के पास स्थित जिम जाते हैं। वहां उन्होंने यूनिट के तीस सदस्यों की भी जिम की फीस अदा कर दी है। पैकअप होने के बाद ऋतिक अपना कुछ समय जिम में गुजारना पसंद करते हैं। उनकी यूनिट के ज्यादातर सदस्य युवा हैं। ऋतिक चाहते हैं कि वो सब भी उनके साथ जिम में एक्सरसाइज करें। ऋतिक सबको फिटनेस टिप्स भी देते हैं।
फिल्म की शूटिंग भुज में अप्रैल के आखिर तक चलेगी। इसलिए ऋतिक ने 30 सदस्यों के लिए तब तक की फीस का भुगतान कर दिया है। ऋतिक के स्थानीय जिम में आने से उसके मालिक भी बेहद खुश हैं।
उन्होंने उनके बड़े-बड़े पोस्टर वहां लगा दिए हैं।ऋतिक अच्छे स्वास्थ्य की अहमियत को बखूबी समझते हैं। फिल्म बैंग-बैंग की शूटिंग के दौरान उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद ऋतिक अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी सेहत का खास ध्यान रखने के लिए प्रेरित करते हैं।
Leave a comment