
अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार टीवी रिअलिटी शो मास्टर शेफ इंडिया 4 का ग्रेंड फिनाले होस्ट करते नजर आएंगे।
सूत्र ने बताया,अक्षय इसका पहला सीजन जज कर चुके हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए शो मेकर्स 47 वर्षीय एक्टर से बातचीत के लिए प्रयासरत हैं कि अक्षय शो के ग्रांड फिनाले में आएं। अक्षय का चैनल और मास्टर शेफ इंडिया के साथ पुराना रिश्ता तो है ही मगर वे फूड लवर भी हैं।\'
इसके पहले शो मेकर्स ने अक्षय को पूरे सीजन के लिए महा जज बनाए जाने को लेकर एप्रोच किया था मगर अंतिम समय में कुछ काम आ जाने के कारण वे इससे बाहर हो गए। बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान से भी फिनाले में जज बनने के लिए बात की गई थी क्योंकि इस बार शो का फारमेट पूरी तरह से शाकाहारी है और आमिर भी पूरी तरह से शाकाहारी हो चुके हैं। इसको ध्यान में रखते हुए मेकर्स उनके पास भी बात करने पहुंचे थे।
शो का फाइनल एपिसोड 12 अप्रैल को ऑन एअर होगा। इस दौरान जज के रुप में संजीव कपूर, विकास खन्ना और रणवीर बरार मौजूद रहेंगे।

Leave a comment