क्यूट क्वीन अब बनेगी ट्रेजडी क्वीन

 क्यूट क्वीन अब बनेगी ट्रेजडी क्वीन

बॉलीवुड क्वीन कंगना रानौत को अब बॉलीवुड में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सीरियस लेने लगे हैं। तभी तो अब फिल्मकार कंगना को बड़े रोल के  लिए अप्रोच करने लगे हैं। 

एक अंग्रेज़ी अखबार मुताबिक निर्देशक तिग्मांशु धूलिया, मीना कुमारी पर बायोपिक बना रहे हैं। ये फिल्म पत्रकार विनोद मेहता की किताब मीना कुमारी द क्लासिक बायोग्राफी पर बनेगी। साल 2014 में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्यारी मासूम क्वीन बन कर दर्शकों, समीक्षकों के दिलों के साथ-साथ अवॉर्ड्स पर भी राज किया

फि़ल्म के निर्माता सुनील बोहरा के पास इस किताब के अधिकार हैं और उन्होंने कंगना को इस किताब की एक प्रति भी दी है। कंगना के नज़दीकी सूत्रों ने बताया है की कंगना इस फि़ल्म के लिए अपनी डेट्स एडजस्ट कर रही हैं और उम्मीद है कि अगस्त में उन्हें वक्त मिल जाए।

फि़ल्म पर शोध शुरू हो चुका है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। मीना कुमारी का देहांत उस वक्त हो गया था जब वो अपने करियर की ऊंचाई पर थीं।

Leave a comment