उडता पंजाब में दिखेंगे शाहिद के 15 लुक

 उडता पंजाब में दिखेंगे शाहिद के 15 लुक

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर अब फिल्मों में अलग-अलग प्रयोग करने लगे हैं. शाहीद अपनी आने वाली फिल्म् में अलग अंदाज में दिखने वाले हैं. अभिषेक चौबे की आने वाली फिल्मा उड़ता पंजाब के लिए शाहिद कपूर ने एक दो नहीं बल्कि कुल 15 अलग-अलग रूपों को ट्राई किया है.

जानकारी के मुताबिक इस फिल्मो को लेकर शाहिद हर रोज  अलग-अलग स्टाइलिस्ट  से मिल रहे हैं. फिल्मट में शाहिद छोटे बालों से लेकर, पोनीटेल और कर्ल्ड हेयर और शैगी लुक में नजर आने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो फिल्म  में अगर उनके कैरेक्ट र पर सूट होगा तो वे फ्रेंच बीयर्ड में भी दिखेंगे.

Leave a comment