फैन की शूटिंग में लगी शाहरूख को चोट

 फैन की शूटिंग में लगी शाहरूख को चोट

शाहरूख खान फैन की शूटिंग में व्यस्त हैं। आपको बता दें, फैन इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और हमने आपको इस फिल्म के शूटिंग की कई तस्वीरें  भी दिखाईं, कुछ दिल्ली के सड़कों की तो कुछ क्रोशिया में हो रही शूटिंग की। 

लेकिन अब शाहरूख के फैंस के लिए एक बुरी खबर है कि क्रोशिया में शूटिंग करते हुए किंग खान को चोट लग गई है। दरअसल, यह घटना एक एक्शन सीन की शूटिंग करते हुए हुई।एकाएक हुई इस घटना के बाद पूरी टीम चिंता में पड़ गई क्योकिं वहां सभी काफी कसे शेड्यूल में काम कर रहे हैं। लेकिन शाहरूख को चोट लगने की वजह से शूटिंग में रूकावत आ गयी है।

शाहरूख खान ट्विटर के जरीए हमेशा अपने चाहने वालों से जुड़े रहते हैं। लिहाजा, उन्होंने इस बात की जानकारी भी ट्विटर पर देते हुए बताया कि उन्हें हैमस्ट्रींग इंज्यूरी हुई है।

Leave a comment