मस्ती,ग्रैंड मस्ती के बाद अब आई ग्रैंड फाड़ मस्ती की बारी

 मस्ती,ग्रैंड मस्ती के बाद अब आई ग्रैंड फाड़ मस्ती की बारी

बॉलीवुड फिल्म मस्ती और ग्रैंड मस्ती की सफलता के बाद मेकर्स अब इसका तीसरा पार्ट लाने को तैयार है लेकिन इस बार दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए फिल्म के तीसरे भाग का नाम ग्रैंड फाड़ मस्ती रखा जाएगा. खबरों की माने तो मिलाप झवेरी के निर्देशन में  में बनने वाली यह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर उतरेगी. 

इस नई फिल्म को अशोक थकेरिया, इंद्र कुमार और बालाजी फिल्म्स संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म के तीसरे पार्ट में भी रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबरॉय अहम किरदार में दिखेंगे.

गौरतलब है कि ग्रैंड मस्ती में छह एक्ट्रैस थीं, वहीं ग्रैंड फाड़ मस्ती में तीन हीरोइन्स ही होंगी. इस फिल्म कि शूटिंग 45 दिनों तक मॉरिशस में होगी. वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि एक्टर रितेश देशमुख ने ग्रैंड मस्ती के दौरान कहा था कि वह ऐसी फिल्में नहीं करेंगे जो डबल मिनिंग कॉमेडी को बढ़ावा देता है. इसके बावजूद वे ग्रैंड फाड़ मस्ती में भी दिखाई देंगे. खैर जो भी इस फिल्म में निर्माता दर्शकों के लिए क्या नया लेकर आतें हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

Leave a comment