तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ही है असली सीक्वल : कृषिका

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ही है असली सीक्वल : कृषिका

कंगना रनौत और आर माधवन स्टारर फिल्म तनु वेड्स मनु के सीक्वल तनु वेड्स मनु रिटर्न्सर की निर्माता कृषिका लूला का कहना है कि यह फिल्म सही मायने में सीक्वल है, क्योंकि यह फिल्म वहां से शुरू होती है, जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी.लूला ने कहा, मुझे हमेशा ही लगता है कि सीक्वल हमेशा पिछली फिल्म से जुड़ा होना चाहिए. 

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स वहां से शुरू होगी,जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी. बॉलीवुड में बहुत सी फिल्मों के सीक्वल बन रहे हैं, लेकिन या तो उनके कलाकार बदल दिए जाते हैं, या फिर कहानी पूरी तरह बदल जाती है.

इसलिए यह सही मायने में सीक्वल है. अनिल एल. राय निर्देशित तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में भी कंगना रानौत और आर. माधवन मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे इस फिल्म के प्रचार के लिए अनोखी गतिविधियां करने की योजना बनाई जा रही है.कृषिका ने कहा कि अभी इन सब के बारे में बताना जल्दबाजी होगी. फिल्म मई में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है.

Leave a comment