एक किशोरी प्रशंसक ने दुखाया अमिताभ का दिल

 एक किशोरी प्रशंसक ने दुखाया अमिताभ का दिल

15 वर्षीया अमिता ने 72 वर्षीय अमिताभ बच्चन के दिल को यह कहकर चोट पहुंचाई है कि बिग बी का दावा झूठा है. दरअसल, अमिता के जन्मदिन पर अमिताभ उसे बधाई न दे सके इसलिये अमिता ने यह ट्वीट कर दिया कि प्रशंसकों से संपर्क में रहने का उनका दावा झूठा है.

जबकि अमिताभ जब भी मुंबई रहते हैं अपने प्रशंसकों से सुबह मिलते रहते हैं तथा उनके लिये खास इंतजाम भी अमिताभ के बंगले पर किया गया है.

जाहिर है कि एक बच्ची के दुखी हो जाने से अमिताभ को भी दुख पहुंचा है. महानायक अमिताभ बच्चन अपनी एक किशोरी प्रशंसक की ओर से यह कहे जाने से बेहद दुखी हैं कि उनका अपने प्रशंसकों के संपर्क में रहने का दावा झूठा है.

72 वर्षीय अमिताभ ने अपने सभी फॉलोअर्स को उनके जन्मदिन पर बधाई देने या फोन करने का एक कार्यक्रम तय हुआ है, जिसका वह हमेशा ही पालन करते आए हैं. लेकिन वह अपनी एक किशोरी प्रशंसक को जन्मदिन की बधाई देना भूल गए, जिस पर वह भड़क गई.

Leave a comment