एक्शन फिल्म में पापा के साथ नज़र आयेंगी सोनाक्षी

 एक्शन फिल्म में पापा के साथ नज़र आयेंगी सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा अपनी अगली ऐक्शन थ्रिलर के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है और उनका यह एक्साइटमेंट उन्होंने ट्विटर पर जाहिर भी कर दिया है। उन्होंने ट्वीट किया है, ए. आर. मुरुगादॉस सर की फिल्म की शूटिंग के लिए का मेरा पहला दिन। बस कैमरा फेस करने का अब और वेट नहीं कर सकती.मैं सुपर चार्ज्ड हूं.विश मी लक!

गौरतलब है कि इस फिल्म में सोनाक्षी के पापा शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आएंगे। अनुराग कश्यप को भी इस फिल्म के लिए साइन किया गया है। फिल्म की बाकी कास्ट अभी तक फाइनल नहीं की गई है। गजनी और हॉलिडे के बाद मुरुगादॉस यह फिल्म लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म तमिल मूवी मोनारगुरु का ऑफिशल रीमेक है।

सोनाक्षी अपनी हर मूवी में कुछ अलग करना चाहती हैं। यही वजह है कि उन्होंने यह ऐक्शन थ्रिलर एक्सेप्ट किया। इसके लिए उन्होंने अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए भी काफी मेहनत की है। वह ऐक्शन सीन्स और दूसरे सीन्स में खुद को एकदम परफेक्ट दिखाना चाहती हैं। अब देखते हैं सोना की परफॉर्मेंस फिल्म में कितनी दमदार नजर आती है।

 

Leave a comment