
अभिनेता इमरान हाशमी एक बार फिर से दर्शकों से रुबरु होने को तैय़ार हैं। हमेशा की तरह इस बार भी इमरान भट्ट कैंप की फिल्म में नजर आने वाले हैं।
किसिंग किंग कहे जाने वाले इमरान अपनी अगली फिल्म मिस्टर एक्स में एक अलग रुप में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में इमरान हाशमी मिस्टर इंडिया के अनिल कपूर की तरह गायब रहेंगे और गायब रहते हुए भी वह अमायरा को किस करेंगे।
उनकी फिल्म मिस्टर एक्स का पहला गाना रिलीज हो गया है।गाने में अकिंत तिवारी ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। वहीं गाने में इमरान और अमायरा की जबरदस्त कैमिस्ट्री नजर आ रही है।
गाने के शब्द बहुत ही खूबसूरत हैं जो लंबे समय बाद मेरे फैन गाना तू जो है हैं।अमायरा टैलेंटेड ऐक्टर हैं और हमने मिलकर इस गाने में जादुई पल कायम करने की कोशिश की है। गाना एक नए ढंग से पेश करने की कोशिश की गई है।वहीं गाने को अच्छा पंसद भी किया जा रहा है। यह एक रोमांटिक गाना है।यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

Leave a comment