पाक में एनएच 10 को मिला यू सर्टिफिकेट

 पाक में एनएच 10 को मिला यू सर्टिफिकेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की रिलीज हुई फिल्म एनएच 10 को लेकर पाकिस्तान में पंगा हो गया। पाकिस्तान में इस फिल्म को यू सर्टिफिकेट दिया गया है। सर्टिफिकेट मिलने के बाद इस फिल्म को पाकिस्तान में हर कोई देख सकेगा। गौरतलब है कि भारत में इस फिल्म को \'ए\' सर्टिफिकेट दिया गया था। 

फिल्म में जबरदस्त हिंसा, खून-खराबे और गाली-गलौच को देखते हुए भारतीय सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया था और कई सीन्स को काटा था। एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने भी उन्हीं सीन्स पर कैंची चलाई है। जिसके बाद पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स काटकर इसे हर उम्र के दर्शक के लिए पास कर दिया है।

दिलचस्प बात है कि भारतीय सेंसर बोर्ड को जिन शब्दों पर अपत्ति थी, जिन्हें बाद में हटाया गया था। उन्हीं पर पाकितस्तान सेंसर बोर्ड को भी आपत्ति थी। इन शब्दों को हटाए जाने बाद फिल्म को यू सर्टिफिकेट दिया गया है।

Leave a comment