
दक्षिण अफ्रीका की सुंदरी रोलीन स्ट्रॉस को आज इस साल के मिस वर्ल्ड खिताब से नवाजा गया, जबकि भारत की कोयल राणा शीर्ष 10 सुंदरियों में ही अपना स्थान बना सकीं। लंदन में हुई इस प्रतियोगिता में मिस हंगरी एदिना कुलसर दूसरे और मिस अमेरिका एलिजाबेथ सैफरिट तीसरे स्थान पर रहीं।
इस सौंदर्य प्रतियोगिता के आज के प्रसारण को करोड़ों दर्शकों ने देखा। आखिरी बार भारत की प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वल्र्ड का खिताब जीता था। जयपुर में पैदा हुईं 21 वर्षीय कोयल शीर्ष 10 सुंदरियों में शामिल हुईं, लेकिन आखिरी पांच में जगह नहीं बना सकीं।
फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक गाउन पहनीं कोयल ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर का उप खिताब जीता। उन्होंने ब्यूटी विथ ए परपज का खिताब भी कीनिया, गुयाना, ब्राजील और इंडोनेशिया की सुंदरियों के साथ साझा किया। इस कार्यक्रम के बाद कोयल ने कहा, मैं इस शानदार सफर के दौरान मिले सहयोग के लिए मिस इंडिया आर्गनाइजेशन, अपने परिवार और दोस्तों की बहुत आभारी हूं। यह एक अद्भुत अनुभव रहा।

Leave a comment