
गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का कहना है कि वह अपने बच्चों को सप्ताह में केवल एक बार आईपैड्स यूज करने का मौका देती हैं। जेनिफर ने माना कि वह 7 वर्ष के मैक्स और एम्मे की सख्त मां हैं। उनके दोनों बच्चे ट्वीन्स हैं,जिनके पिता सिंगर के पूर्व पति मार्क एंथोनी हैं। सिंगर के बच्चों को संडे फनडे के रूप में हर सप्ताह इनाम मिलता है, अगर वह पूरे सप्ताह अच्छा आचरण रखते हैं तो!
बच्चों के अच्छे बर्ताव की वजह ही उन्हें इन गैजेट्स से खेलने की इजाजत मिलती है। जेनिफर बताती हैं रविवार की शुरूआत हम लेट ब्रेकफास्ट से करते हैं। संडे फनडे के लिए उन्हें काफी कोशिश करना होती है क्योंकि उन्हें पूरे हफ्ते कोई गैजेट नहीं मिलता है। स्कूल के दिनों में वे न तो वीडियो गेम खेलते हैं, न कोई गैजेट छूते हैं।
जेनिफर जानती हैं कि गैजेट्स से बच्चों को पूरे वक्त व्यस्त रखा जा सकता है लेकिन वे नहीं चाहतीं कि बच्चे हम समय इससे चिपके रहें। वे बताती हैं बच्चे तो पूरे वक्त इन चीजों से चिपके रहना चाहते हैं। उनका बस चले तो पूरा दिन ही गैजेट्स पर निकाल दें।

Leave a comment