
NH10 बतौर प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म है, जिस पर भले ही सेंसर बोर्ड की कैंची चली हो लेकिन देखकर नहीं लगता कि इसका फिल्म पर प्रभाव पड़ा हो. यह लीक से हटकर फिल्म है. इसमें बेहद गहन मुद्दे को उठाया गया है.
कहानी
कहानी मीरा (अनुष्का शर्मा) और अर्जुन (नील भूपलम) के इर्द गिर्द घूमती है. दोनों पति-पत्नी गुड़गांव में रहते है. एक दिन देर रात मीरा को ऑफिस के काम से बाहर जाना पड़ता है. इस दौरान वह सड़क पर घूमते दरिंदों का शिकार होने से बाल बाल बचती है. हादसे से मीरा और अर्जुन सहम जाते है.
वह हॉली डे ट्रिप प्लान करते है. जहां फिर उनका सामना ऎसे लोगों से होता है. अब अर्जुन उन्हें सबक सिखाने की ठानता है. हालांकि मीरा उसे रोकती है. कहानी में टि्वस्ट तब आता है जब इस लड़ाई में मीरा अकेली रह जाती है और उन्हीं की भाषा में दरिंदो को सबक सीखाती है. यह जानना चाहते हो की अर्जुन की मीरा दरिंदो को सबक सीखा पाती है या नहीं, कैसे सबक सीखाती है. इसके लिए फिल्म देखनी होगी.
एक्शन अवतार में अनुष्का शर्मा बखूब जमी है. बदलती परिस्थितियों के साथ मीरा बनी अनुष्का का डिफरेंट अंदाज देखने को मिलता है. नील भूपलम भी अपने किरदार को जिया है. हालांकि उनके हिस्से छोटा रोल आया है. दर्शन कुमार समेत सभी कलाकार बखूबी जमे है.
फिल्म की कहानी कसी हुई है. डायरेक्टर ने मीरा की मजबूरी से बहादुरी को बेहद संजीदगी से परोसा है. वहीं कलाकार भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रहे है.
Leave a comment