डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने रचाई शादी

 डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने रचाई शादी

शहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपने प्याीर पर सगाई की मुहर लगा दी है. हाल ही में उन्हों ने अपने प्रेमी फिल्म निर्माता मधु मन्टेना से सगाई कर ली. मसाबा ने अपनी सगाई के लिये बुधवार को टि्वटर पर पोस्टम भी लिखा है. 

इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा,आलिया भट्ट और हुमा कुरैशी जैसी कई हस्तियों ने शिरकत की. मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता बेहतरीन एक्ट्रेस नीना गुप्ता और महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. वहीं मसाबा केमसाबा के मंगेतर मधु मन्टेना बॉलीवुड फिल्म निर्माता हैं.मधु मन्टेना गजनी और रण जैसी फिल्में बना चुके हैं और फैंटम फिल्म्स से जुड़े हुए हैं. 

मसाबा और मधू के बीच काफी समय से लव अफेयर चल रहा था. मसाबा गुप्ताह अपने ब्वॉयफ्रेंड मधु मन्टेना से सगाई कर काफी खुश दिख रही थीं. उनकी सगाई असिलो होटल में हुई. उन्होंने अपने सगाई समारोह में कई बड़े फैशन डिजाइनर और फिल्मी हस्तियों को आमंत्रित किया था. 

हालांकि इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और हुमा कुरैशी जैसी कई हस्तियों ने शिरकत की. मसाबा कावहीं सगाई से खुश मसाबा ने बीते बुधवार को टि्वटर पर एक तस्वीर पोस्ट की. इस दौरान उन्होंनने अपने पोस्टव में लिखा कि कल हमारी सगाई थी. आज हम खुश हैं. सात दिन में हमारा शो है. 

आपके प्यार के लिए आपका शुक्रिया. अब वापस काम पर.अपनी सगाई में मसाबा ने फैशन डिजाइनर जोडी शिवन और नरेश द्वारा तैयार किया गया लहंगा पहना था. वह काले और सफेद रंग के लहंगे में मसाबा बहुत खूबसूरत लग रही थीं. इसके अलावा मधू मंटेरा ने भी मसाबा से मिलते जुलते रंग के कपड़े पहने हुये थे. बताते चलें कि मसाबा गुप्ता सितंबर 2009 में आयोजित लक्मे फैशन वीक में अवार्ड पा चुकी हैं.

उन्हें इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन की ओर से मोस्ट प्रॉमिसिंग डिजाइनर का अवॉर्ड मिला. जिससे मसाबा को फैशन की दुनिया में एक झटके में एक बड़ी पहचान मिली.

Leave a comment