अपने क्रश संग फिल्म शानदार में दिखेंगी आलिया

अपने क्रश संग फिल्म शानदार में दिखेंगी आलिया

बॉलीवुड नवोदित अभिनेत्री और फिल्म निर्माता महेश भट्ट की छोटी बेटी आलिया भट्ट अपने पहले क्रश शाहिद कपूर के साथ अपनी आगामी फिल्म शानदार में नजर आएंगी.

आलिया ने यह स्वीकार किया है कि जब से उन्होंने शाहिद की इश्क विश्क देखी थी तभी से उन्हें शाहिद कपूर अच्छे लगने लगे थे.

आलिया का कहना है कि हर किसी को अपने क्रश के साथ काम करने का मौका नहीं मिल पाता लेकिन आलिया उन खुशकिस्मत वाली लड़कियों में से हैं जिन्हें अपना सपना पूरा करने का मौका मिला है.आलिया ने कहा है कि शाहिद उनके बचपन के क्रश हैं. 

उन्होंने बताया कि जब वह मात्र 10 साल की थी. तब उन्होंने शाहिद की इश्क विश्क देखी थी और इस फिल्म को देखने के बाद से ही उन्हें शाहिद कपूर अच्छे लगने लगे थे.

Leave a comment