
मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत हास्य फिल्म पीकू, 8 मई को रिलीज होगी। उसका निर्देशन सुजीत सरकार ने किया है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी हैं। इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख की जानकारी खुद महानायक ने ट्विटर पर बताई।
उन्होंने ट्वीट किया,पीकू फिल्म, जिसमें दीपिका, इरफान और अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया है और सुजीत सरकार ने जिसका निर्देशन किया है, को आदि चोपड़ा वाईआरएफ और सोनी द्वारा आठ मई को रिलीज किया जाएगा।यह फिल्म एक पिता और पुत्री की कहानी है। पिता की भूमिका में अमिताभ है, जबकि पुत्री की भूमिका में दीपिका हैं।

Leave a comment