पॉप सिंगर मडोना डांस करते हुए स्टेज पर ही फिसल गईं !

पॉप सिंगर मडोना डांस करते हुए स्टेज पर ही फिसल गईं !

लंदन : पॉप सिंगर मडोना लंदन में एक समारोह के दौरान स्टेज पर ही गिर गईं। मडोना ब्रिट पुरस्कार समारोह में परफॉर्म कर रही थीं तभी अचानक वो मंच पर से फिसल गईं। हालांकि मडोना ने इसके लिए अपनी ड्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

मडोना ने ट्विटर पर लिखा है कि अरमानी ने मुझे बांध लिया था। मेरा यह खूबसूरत लिबास बहुत चुस्त था। लेकिन मुझे कुछ भी रोक नहीं सकता और आप सभी के प्यार ने ही मुझे संभाला। 

आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। गिरने के बावजूद हालांकि मडोना ने कार्यक्रम जारी रखा लेकिन डांस करते वक्त उन्हें थोड़ा लड़खड़ाते हुए भी देखा गया।

Leave a comment