फिल्म रोबोट 2 में आमिर खान नहीं बनेंगे विलन

 फिल्म रोबोट 2 में आमिर खान नहीं बनेंगे विलन

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान फिल्म रोबोट में काम नहीं कर रहे हैं। दक्षिण फिल्मों के जानेमाने निर्देशक शंकर अपनी सुपरहिट फिल्म रोबोट का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। 

आमिर खान के शंकर प्रशंसक हैं और लंबे समय से उनके साथ फिल्म करना चाहते हैं। रोबोट 2 में वे आमिर खान को विलेन की भूमिका देना चाहते हैं। चर्चा है कि आमिर ने शंकर से पिछले दिनों मुलाकात भी की। 

उन्हें अपनी भूमिका पसंद भी आई। वे एक समय में एक फिल्म करने की अपनी पॉलिसी में भी बदलाव करने के लिए तैयार थे बावजूद इसके उन्होंने मना कर दिया। आमिर इन दिनों एक ओर फिल्म दंगल की तैयारी भी कर रहे हैं और एक पहलवान जैसा भारी-भरकम शरीर बना रहे हैं। 

यह लुक रोबोट 2 में नहीं चलेगा। चूंकि दंगल के लिए आमिर पहले हां कर चुके हैं इसलिए उन्होंने शंकर को रोबोट 2 के लिये मना कर दिया। आमिर की जगह नए विलेन की तलाश की जा रही है।

Leave a comment