फेमस महिला कॉमेडियन जोआन रिवर्स का हुआ निधन

फेमस महिला कॉमेडियन जोआन रिवर्स का हुआ निधन

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री, कॉमेडियन, लेखिका, प्रोड्यूसर और टेलीविजन कलाकार जोआन एलेक्जेंड्रा मोलिंस्की का गुरुवार को निधन हो गया। वे 81 साल की थी। मौत की खबर उनकी बेटी मेलिसा रिवर्स ने सार्वजनिक की। मिसेस रिवर्स ने बताया कि जोआन रिवर्स अपने परिवार के साथ अस्पताल में आराम से उनका देहांत हो गया। पिछले हफ्ते ही उनको कार्डिक की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

उनका देहांत गुरुवार करीब डेढ़ बजे हुआ। उनके मौत पर पूरा हॉलीवुड स्तब्ध है और सभी इस दुख में अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। मेलिसा ने बताया कि उनकी मां ने लोगों को हंसाते हुए उनके जीवन को आनंद से भर दिया था। हालांकि अब यह मुश्किल है कि लोगों को वह हंसी फिर से दी जाय क्योंकि उनकी मां अब इस दुनियां में नहीं है। 

मेलिसा रिवर्स कार्यकारी निर्माता हैं और वे न्यूयार्क फैशन वीक के स्पेशल कार्यक्रम को लेकर योजना बना रही है। मेलिसा एक व्यक्तव्य जारी कर बताया कि उनकी मां आईसीयू में भर्ती होने के दौरान काफी आराम महसूस कर रही थी। 

मेलिसा रिवर्स अपनी मां के ठीक होने को लेकर आश्वस्त थी लेकिन अचानक उनकी मां दुनियां को अलविदा कह गई। जोआन हर दिन से लड़ रही थी। 1990 में आई द जोआन रिवर्स शो से उन्हें खासा पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने कई टेलिविजन कार्यक्रम होस्ट किया और कई फिल्मों में काम भी किया। उनकी दो शादियां हुई थी। 1955 में जेम्स सेंगर से और 1965 एदगार रोजेनबर्ग से उनकी शादी हुई थी। उन्हें टेलीविजन कार्यक्रम में अतुलनीय योगदान के लिए एमी आवार्ड से नवाजा गया था।

Leave a comment