फिल्म किक की जोड़ी फिर रोमांस करती आयेंगी नज़र

फिल्म किक की जोड़ी फिर रोमांस करती आयेंगी नज़र

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान सिल्वर स्क्रीन पर फिर पूर्व मिस श्रीलंका और हॉट अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस से रोमांस करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म किक में इस जोड़ी को खासा पसंद किया गया। 

चर्चा हैं कि बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर अब सलमान खान और जैकलीन फर्नाडीस को लेकर फिल्म शुद्धि बना रहे है। करण की यह फिल्म काफी समय से चर्चा में है। पहले करण यह फिल्म ऋतिक रोशन और करीना कपूर को लेकर बनाना चाहते थे लेकिन दोनों ने अब यह फिल्म छोड़ दी है। करण काफी समय से सलमान के अपोजिट अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे। लेकिन अब चर्चा हैं कि उन्होंने सलमान की चहेती अभिनेत्री जैकलीन को \"शुद्धि\" में बतौर मुख्य अभिनेत्री लेने का फैसला किया है। 

किक के बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के बाद पूर्व मिस श्रीलंका और हॉट अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस की डिमांड बढ़ती जा रही है। फिल्म किक की शूटिंग के दौरान सलमान और जैकलीन के रिश्ते को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। 

खबर आई थी कि सलमान और जैकलीन के बीच कुछ तो हैं। फिलहाल जैकलीन फिल्म शुद्धि करने को लेकर डेट एडजस्ट करने में लगी हुई है। क्योंकि जैकलीन इन दोनों कई बड़ी फिल्में कर रही हैं। वरूण धवन और जॉन अब्राहम के साथ ढिशूम अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ब्रदर्स जैसी बड़ी फिल्में कर रही हैं। लगता है कि जल्द ही जैकलीन का नाम टॉप शुमार अभिनेत्रियों की लिस्ट में नजर आएगा।  

Leave a comment