
मुंबई : संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा मदर टेरेसा पर दिए गए विवादित बयान के बाद चौतरफा बयानबाजी का दौर जारी है। अब बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा है कि मदर पर सवाल उठाने वाले गलत हैं। उन्होंने इस मामले में भाजपा प्रवक्ता व सांसद मीनाक्षी लेखी पर भी निशाना साधा।
अभिनेत्री ने ट्वीट किया,मीनाक्षी लेखी आपने ऐसे एक बयान को तोड़मरोड़ कर सच साबित करने की कोशिश की है, जिसकी वास्तव में निंदा की जाना चाहिए। यह बहुत ही शर्मिंदा करने वाली बात है।
इसके जवाब में लेखी ने ट्वीट किया,शर्म आप जैसे लोगों को आनी चाहिए जो तथ्यों को समझना और सत्य को स्वीकार नहीं करना चाहते।
दीया के मुताबिक, वास्तव पूरे घटनाक्रम से मैं शर्मिंदा हूं और आहत महसूस कर रही हूं। हमारे विचारों को लेकर, हमारे कामों को लेकर और हमारे बयानों को लेकर मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है कि हमारे देश में क्या हो रहा है।
वहीं, दीया के इस ट्वीट पर @prat_hindutv हैंडल से किसी ने उन्हें जबाव दिया,तुम्हारे जैसे धर्मनिरपेक्ष लोगों से और भला क्या उम्मीद की जा सकती है। तुम लोगों का कैरेक्टर ठीक नहीं है। \'
इस ट्वीट का दीया ने कुछ यूं जवाब दिया कि क्या किसी के धर्मनिरपेक्ष होने से आप उसके चरित्र पर सवाल उठाएंगे? शर्म मुझे नहीं उनको आना चाहिए जो सच से घबराते हैं और सवालों का जवाब देने की बजाए मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं।
दीया ने कहा, देश का यह हाल देखकर मेरा सिर शर्म से झुका जा रहा है। मेरे पिता एक कैैथोलिक ईसाई थे, मेरी मां बंगाली थी। मुझे मेरे सौतेले मुस्लिम पिता ने पाला-पोसा है और मैंने एक हिंदू से शादी की है। मैं असली हिन्दुस्तानी हूं।
Leave a comment