रजिया सुल्तान को होस्ट करेंगे शाहरुख

 रजिया सुल्तान को होस्ट करेंगे शाहरुख

शाहरुख खान न सिर्फ आने वाले दिनों में एक टीवी शो को होस्ट करने वाले हैं, बल्कि वह जल्द शुरू होने वाले टीवी शो रजिया सुल्तान को प्रजेंट भी करने वाले हैं। वो इस शो से शाहरुख प्रजेंटर के तौर पर जुड़े हैं। 

दिल्ली, हिन्दुस्तान का दिल.दिल्ली.और इस दिल की एक नब्ज़ है कुतुबमीनार.जिसने सदियों से धड़कते इस दिल को देखा है.देखा है जिसने कई तख्त-ओ-ताज़ आबाद होते.और कितनी सल्तनतों को बर्बाद होते,ये दमदार लाइनें जल्द ही टीवी पर बादशाह शाहरुख खान की जोरदार आवाज में सुनाई देंगी। 

खबर है कि शाहरुख 12वीं शताब्दी के दौर पर आधारित टीवी शो रजिया सुल्तान में अपनी आवाज दे रहे हैं। भारत की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान के जीवन पर आधारित इस शो में शाहरुख की बतौर सूत्रधार उस दौर की दिल्ली और वहां के शासक और रजिया सुल्तान का परिचय दर्शकों से कराएंगे।

Leave a comment