एक-दूसरे से अलग हो जायेंगे राहुल और डिंपी

एक-दूसरे से अलग हो जायेंगे राहुल और डिंपी

टीवी कलाकार और राजनेता राहुल महाजन और उनकी पत्नी डिंपी महाजन का जल्द ही तलाक हो जाएगा। राहुल महाजन बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे हैं। राहुल ने डिंपी से दूसरी शादी की थी। 

राहुल-डिंपी की मुलाकात रियेलिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे (राहुल के स्वंयवर) के दौरान हुई थी बाद में दोनों ने शादी की। लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों के बीच लड़ाईयां होने लगी और तलाक की नौबत आ गई। डिंपी ने राहुल महाजन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। मई 2014 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की। 

सूत्रों का दावा है कि डिंपी और राहुल के तलाक की एक वजह डिंपी का मिसकैरेज होना था। जानकारी के मुताबिक डिंपी और राहुल आपसी सहमति के आधार पर तलाक के लिए तैयार हो गए हैं। जल्द ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो जाएंगे। इस केस में आखिरी सुनवाई 26 फरवरी होनी है।

Leave a comment