
पाकिस्तानी कलाकार और गायक अली जफर की पत्नी आयशा फजली ने सोमवार सुबह लाहौर में एक बेटी को जन्म दिया. बॉलीवुड में कई सारी फिल्मों में अपना दमदार अभिनय दिखा चुके अली को बेटी का पिता बनने का सौभाग्य मिला है.
आपको बतादे की उनका चार साल का एक बेटा भी है, जिसका नाम अजान है. अली और आयशा ने 2009 में शादी की थी. अली के मीडिया प्रभारी ने कहा अली जफर दूसरे बच्चे के रूप में एक बेटी के पिता बने हैं.
अली ने 2010 में फिल्म तेरे बिन लादेन से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की थी. उसके बाद अली मेरे ब्रदर की दुल्हन, चश्मे बद्दूर और \'किल दिल\' जैसी फिल्में कर चुके हैं. पाकिस्तान में कई विज्ञापनों के साथ अली ने कांच के पर और कॉलेज जींस जैसे कई टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है.

Leave a comment