फिल्म एयरलिफ्ट में अक्षय के साथ निम्रत

 फिल्म एयरलिफ्ट में अक्षय के साथ निम्रत

द लंचबॉक्स से दर्शकों की खूब सराहना बटोरने वालीं निम्रत कौर अपनी अगली फिल्म एयरलिफ्ट में बिल्कुल अलग ही अंदाज में नज़र आने वाली हैं। उनकी इस नई फिल्म की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है और इसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार हैं। इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में उनके अक्षय के साथ कई इंटिमेट सीन भी हैं। 

निम्रत खुद को बहुत किस्मत वाली मानती हैं जो उन्हें इतनी जल्दी अक्षय जैसे बड़े स्टार के साथ काम करने का मौका मिल गया। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि वह अक्षय के साथ काम करने को लेकर थोड़ी नर्वस थीं। 

निम्रत ने कहा, अक्षय बड़े स्टार हैं और मैंने तो अभी शुरुआत की है, लेकिन स्टारडम हासिल करने के बावजूद वो जमीन से जुड़े और बहुत ही प्यारे इंसान हैं। निम्रत ने बताया कि एयरलिफ्ट की शूटिंग के पहले ही दिन उन्होंने अक्षय के साथ कुछ इंटीमेट सीन शूट किए। 

इस दौरान अक्षय ने उन्हें बिल्कुल असहज महसूस नहीं होने दिया और अपने जोक्स से हंसा-हंसा कर माहौल को खुशनुमा बनाए रखा। इस फिल्म में निम्रत सीधी-सादी साड़ी में लिपटी नजर नहीं आने वाली हैं। वो कुवैत के भारतीय मूल के एक करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी बनी हैं।

Leave a comment