
मुम्बई : बॉलीवुड की जानी मानी नई नवेली अदाकारा आलिया भट्ट और हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बने हुए है। फिल्म निर्माता से लेकर विज्ञापन निर्माता सभी इस नई जोड़ी को भूनाने में लगे हैं।
अभी आलिया और सिद्धार्थ के एक साथ करण जौहर की नई फिल्म साइन करने की खबरें सामने आई थीं, जिनमें दोनों के बीच गर्मागर्म सीन की खूब चर्चा है।
खबर हैं कि अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी जिसका निर्देशन शकुन बत्रा करेंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म में फवाद खान भी होंने जो सिद्धार्थ के बड़े भाई का रोल करेंगे। फिल्म में दोनों भाईयों को आलिया से प्यार हो जाता है, जिसके चलते भाईयों के बीच दूरियां आ जाती हैं। सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि फिल्म में सिद्घार्थ और आलिया के गर्मागर्म सीन भी देखने को मिलेंगे। एक सूत्र ने कहा, उनके बीच एक इंटेंस और लव मेकिंग सीन है। ये उस किस से कहीं बढ़कर है जो उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में की थी।
सूत्रो से खबर हैं कि अब ये जोड़ी जल्द ही एक सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन में भी धमाल मचाती नजर आएगी। हाल ही में आलिया और सिद्धार्थ ने इस विज्ञापन को शूट किया है, जिसमें दोनों आंखों ही आंखों में रोमांस फरमाते नजर आएंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस विज्ञापन के हिट होने की पूरी गारंटी है।
Leave a comment