
फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बायोपिक पर आधारित फिल्मों में काम करना चाहती हैं। अनुष्का को फ़िल्म फेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन मिला बॉलीवुड में आज के दौर में बायोपिक पर आधारित फिल्मों का निर्माण जोरो पर है। भगत सिंह, पान सिंह तोमर, मैरी कॉम और मिल्खा सिंह पर फिल्में बनायी जा चुकी हैं।
अनुष्का ने बताया की, मै मॉडलिंग जगत में नाम कमाना चाहती थी और फ़िल्मों की ओर खास आकर्षित नहीं थी।रब ने बना दी जोड़ी, बदमाश कंपनी, बैंड बाजा बारात,पटियाला हाउस,लेडीज़ vs रिकी बहल,जब तक है जान,मटरू की बिजली का मंडोला,पीके जैसी हिट फिल्म करने के बाद अब बायोपिक पर आधारित फिल्म में काम करना चाहती हूँ।
अनुष्का ने कहा कि आने वाले समय में वो अपने करियर में एक बायोपिक जरूर करना चाहेंगी। लेकिन अभी सोचा नहीं किसकी जिंदगी को परदे पर उतारना चाहती हूं। बायोपिक के जरिये आपको मौका मिलता है किसी इंसान की जिंदगी को जीने का, उसे करीब से जानने का। इसमें काफी मेहनत भी लगती है लेकिन आप अपनी जिंदगी में काफी कुछ सीखते भी हैं।

Leave a comment