स्टंट निर्देशक रहे एजाज गुलाब की पहली फिल्म अब तक छप्पन 2

 स्टंट निर्देशक रहे एजाज गुलाब की पहली फिल्म अब तक छप्पन 2

स्टंट निर्देशक रहे एजाज गुलाब के लिए अब तक छप्पन 2 से अपनी निर्देशकीय पारी की शुरुआत करना किसी चुनौती से कम नहीं था। एजाज का कहना है कि इस फिल्म के पहले हिस्से की कामयाबी को देखते हुए इस फिल्म का निर्देशन करना बेहद दबाव का काम था। 

एजाज का कहना है कि अब तक छप्पन\' सफल फिल्म थी और इसका कथानक बेहद कसा हुआ था। इसका सीक्वल बनाते हुए मेरे सामने उस स्तर को बनाए रखने का दबाव था। 

उत्साह से भरे एजाज कहते हैं कि मैंने अपना काम पूरी मेहनत से किया है और अब फैसला दर्शकों के हाथ में है। सीक्वल में नाना पाटेकर और गुल पनाग मुख्य भूमिकाओं में हैं।

स्टंट निर्देशक रहे एजाज का कहना है \'मैंने फिल्म में जरूरत से ज्यादा स्टंट डालने का कोई प्रयास नहीं किया है। 2004 में शमित अमीन के निर्देशन में बनी \'अब तक छप्पन\' में नाना और मोहन अगाशे प्रमुख भूमिकाओं में थे।

Leave a comment