फराह की दावत में नहीं होगा किसी फिल्म का प्रचार

फराह की दावत में नहीं होगा किसी फिल्म का प्रचार

मुंबई : बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान रियलिटी शो बिग बॉस 8 होस्ट करने के बाद एक कूकरी शो फराह की दावत होस्ट करते नजर आएंगीं| इस शो में बॉलीवुड और टीवी स्टार खाना बनाते नजर आएंगें| इस शो के बारे में फराह ने साफ कर दिया है कि इस शो में किसी भी फिल्म का प्रचार नहीं होगा। 

शो पर फिल्म के प्रचार को लेकर पूछे गए सवाल पर फराह खान ने कहा,यह एक पाक कला पर आधारित शो है न कि रियलिटी शो। इसलिए शो पर फिल्म का कोई प्रचार नहीं होगा।

बॉलीवुड निर्देशक फराह खान फराह की दावत शो की प्रस्तोता होंगी। फराह की दावत शो 22 फरवरी से मनोरंजन चैनल कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा। इसमें अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, मलाइका अरोरा खान, रितेश देशमुख और जेनेलिया दिखेंगे जो अपनी पाक कला का प्रदर्शन करेंगी।

Leave a comment