
मुंबई : बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और फिल्म निर्मात्री प्रीति जिंटा अपनी बातों को स्पष्ट रूप से रखती हैं| प्रीति जिंटा ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें उनके और भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ अफेयर की खबरें आईं थीं| सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर प्रीति ने लिखा कि उन्होंने कभी युवराज को डेट नहीं किया|
प्रीति ने ट्विटर पर लिखा,मेरे पेशे में इस तरह की टिप्पण्यिां सेक्सिस्ट व कचरे की दरुगध होती हैं। कृपा यह लिखने से बचें कि युवराज और प्रीति का प्रेस प्रसंग चल रहा है।
उन्होंने लिखा,प्रिय मीडिया (विशेषकर इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स) मुझे आपको कितनी बार बताना पड़ेगा कि मैंने युवराज से कभी डेटिंग नहीं की या ऐसा करने की हसरत नहीं पाली।

Leave a comment