
हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म छोरा गंगा किनारे वाला को जितना दर्शकों ने पसंद किया है उससे भी ज्यादा इस फिल्म का एक गाना दर्शकों की जुबान से जा ही नहीं रहा। हम इस फिल्म के उस गाने की बात कर रहे है जिसमे रिंकू घोष और विनय आनंद ने स्पेशल ऍपेरियन्स दिया है और इस गाने के बोल है दुनिया में यार हो सके तो प्यार मत करा.
ये गाना फिल्म में तो दर्शकों को बहुत पसंद आया है पर यूटयूब पर भी लोग इस गाने को सुन रहे है और पसंद कर रहे है। माँ केला देवी फिल्म् के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार आर.पाण्डेय ने किया है जिसमे प्रदीप पाण्डेय चिंटू मुख्य भूमिका निभा रहे है और साथ ही साथ सुपरस्टार रवि किशन एक सच्चे और जाबाज़ पुलिस वाले की भूमिका में नजर आये.
फिल्म मुंबई,बिहार ,गुजरात में एक साथ प्रदर्शित हुई है और सभी जगह इस फिल्म को दर्शको का बहुत प्यार मिला है .फिल्म में बाकि सभी गाने भी काफी अच्छे है ,पर विनय आनंद और रिंकू घोष पर फिल्माए गए इमोशनल गाने को दर्शको का ढेर सारा प्यार मिला है जो काबिले तारीफ है.

Leave a comment